Trent Share Price: कमजोर Q2 नतीजों के बाद 7% टूटा शेयर, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस, क्या अभी और आने वाली है गिरावट?

Trent Share Price में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली जब टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent Limited के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के कमजोर नतीजे सामने आए. शेयर 6% से ज्यादा टूटकर ₹4326.50 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले एक साल का सबसे निचला स्तर है. कमजोर प्रदर्शन और ब्रोकरेज फर्मों द्वारा टारगेट प्राइस में कटौती के चलते निवेशकों का भरोसा डगमगाया है.

Trent Share Price Details

बीएसई पर Trent Share Price आज इंट्रा-डे में 6.45% गिरकर ₹4326.50 तक लुढ़क गया. हालांकि बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली और शेयर ₹4336.60 पर बंद हुआ, लेकिन फिर भी यह एक साल के रिकॉर्ड लो के करीब ही बना रहा. इस साल 3 जनवरी 2025 को Trent का शेयर ₹7490.00 के हाई लेवल पर था, यानी अब तक इसमें 42% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है.

Read More : Stock to Buy: 1600% का मल्टीबैगर रिटर्न, इन 3 कंपनियों में होगा बड़ा धमाल, FII ने बढा़ई हिस्सेदारी!

Trent Q2 Results

सितंबर तिमाही में Trent का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.45% बढ़कर ₹373.42 करोड़ रहा, जबकि Revenue ₹4,817.68 करोड़ तक पहुंचा, जो 15.9% की बढ़ोतरी है. हालांकि कंपनी के अनुसार, इस तिमाही में कंज्यूमर सेंटिमेंट कमजोर रहा, जिससे बिक्री की गति पर असर पड़ा. इसके अलावा, डेप्रिसिएशन पर अधिक खर्च होने से नेट प्रॉफिट पर दबाव दिखा.

कंपनी ने इस तिमाही में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए 19 नए Westside स्टोर और 44 नए Zudio स्टोर खोले. वहीं, कुछ लोकेशंस पर 6 वेस्टसाइड और 4 जूडियो स्टोर बंद किए गए. यह दिखाता है कि कंपनी टियर-2 और टियर-3 शहरों में आक्रामक विस्तार पर ध्यान दे रही है.

Trent Share Target Price

कमजोर तिमाही नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने Trent Share Price के लिए अपने अनुमान घटा दिए हैं.
Citi ने इसकी रेटिंग को ‘Sell’ में डाउनग्रेड करते हुए टारगेट प्राइस ₹7,150 से घटाकर ₹4,350 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ रेट में सुस्ती और बढ़ते कॉम्पटीशन के कारण भविष्य में मार्जिन पर दबाव बढ़ सकता है. इसके साथ ही FY26-28 के लिए रेवेन्यू अनुमान में 6-19% और ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान में 2-12% की कटौती की गई है.

Goldman Sachs ने अपनी ‘Neutral’ रेटिंग बनाए रखी है लेकिन टारगेट प्राइस ₹4,920 तक घटाया है. ब्रोकरेज के अनुसार, सितंबर तिमाही में कंपनी की EBIT ग्रोथ केवल 9% रही, जो उम्मीद से कम है. कंपनी की सेल्स को बेमौसम बारिश और उपभोक्ताओं की खरीदारी में सुस्ती का नुकसान झेलना पड़ा. वहीं, Jefferies ने अपनी ‘Hold’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹5,000 किया है. इसके अनुसार, सितंबर तिमाही में ट्रेंट की 17% रेवेन्यू ग्रोथ पिछले कई क्वार्टर्स में सबसे धीमी रही है, जो संकेत देती है कि उपभोक्ता मांग में अस्थाई कमजोरी है.

Trent Share Price Outlook

फिलहाल, Trent Share Price ₹4336 के आसपास कारोबार कर रहा है और लगातार दबाव में है. हालांकि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और Zudio व Westside जैसे ब्रांड्स की पकड़ शहरी और सेमी-अर्बन इलाकों में तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अल्पावधि में ग्रोथ सुस्त रहने और खर्च बढ़ने से शेयर में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

Trent Share Price Investment Plan

कमजोर नतीजों और घटते टारगेट प्राइस के चलते अल्पकालिक निवेशकों के लिए Trent Share Price में फिलहाल सावधानी बरतना बेहतर रहेगा. हालांकि, टाटा ग्रुप की मजबूत फंडामेंटल्स और कंपनी के रिटेल सेक्टर में लंबे अनुभव को देखते हुए, लंबी अवधि के निवेशक धीरे-धीरे इस स्टॉक में पोजीशन बना सकते हैं.

Conclusion

सितंबर तिमाही में कमजोर प्रदर्शन और ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा टारगेट घटाने से Trent Share Price पर दबाव आया है. लेकिन कंपनी के मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो और विस्तार योजनाएं भविष्य में ग्रोथ को नई दिशा दे सकती हैं।

Read More : Titagarh Rail Share Price: 1900% का रिटर्न देने वाले स्टॉक को ₹2481 करोड़ का मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ₹30,000 करोड़ पर पहुंची ऑर्डर बुक, स्टॉक पर रहेगी नजर…

Leave a Comment