Titagarh Rail Share Price: 1900% का रिटर्न देने वाले स्टॉक को ₹2481 करोड़ का मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, ₹30,000 करोड़ पर पहुंची ऑर्डर बुक, स्टॉक पर रहेगी नजर…

Titagarh Rail Share Price : भारत का रेलवे वैगन सेक्टर इस समय जबरदस्त रफ्तार में है. माल परिवहन यानी फ्रेट सेगमेंट में तेजी और सरकार के भारी कैपेक्स (Capex) निवेश ने इस उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने रेलवे वैगन उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है. FY24 में जहां 37,650 वैगन बने थे, वहीं FY25 में यह संख्या बढ़कर 41,929 वैगन हो गई. इस तेजी का सबसे बड़ा लाभ टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd) जैसी कंपनियों को मिल रहा है, जो देश की अग्रणी वैगन और कोच निर्माता कंपनियों में शामिल है.

Titagarh Rail Share Price

वर्तमान में Titagarh Rail Systems के पास करीब 30,000 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है, जिसमें कई बड़े मेट्रो और वैगन प्रोजेक्ट शामिल हैं. कंपनी ने हाल ही में मुंबई मेट्रो लाइन 5 के लिए ₹2,481 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट में रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन और प्लेटफॉर्म सिस्टम्स की डिजाइन, निर्माण, स्थापना और कमीशनिंग शामिल है. साथ ही इसमें 5 साल का मेंटेनेंस अनुबंध भी शामिल है. कंपनी अगले कुछ सालों में मेट्रो कोच डिलीवरी में भी तेजी लाने की योजना बना रही है — FY26 में 120 मेट्रो कोच, FY27 में 220 कोच और FY28 में 230 से 250 कोच की डिलीवरी का लक्ष्य तय किया गया है.

Read More: PFC Share Price: महारत्न पीएसयू स्टॉक ने जारी किए तिमाही नतीजें, 2% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान…

Titagarh Rail Systems Share Price Performance

Titagarh Rail Systems Share Price शुक्रवार को ₹847 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र की तुलना में लगभग 0.95% की गिरावट दर्शाता है. कंपनी का मार्केट कैप ₹11,417 करोड़ है. पिछले पांच सालों में इस शेयर ने निवेशकों को लगभग 1912% का शानदार रिटर्न दिया है, जो इसे लॉन्ग-टर्म विजन वाले निवेशकों के लिए एक मजबूत स्टॉक बनाता है. हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने लगभग 30% का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जिससे शॉर्ट-टर्म निवेशक थोड़े निराश हैं.

Titagarh Rail Q1 FY26

कंपनी के Q1 FY26 के नतीजे थोड़े कमजोर रहे. इस दौरान कुल राजस्व 25% घटकर ₹679 करोड़ रह गया, जबकि नेट प्रॉफिट 54% घटकर ₹31 करोड़ पर आ गया. कंपनी के मुताबिक, यह गिरावट कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी और मांग में कमी की वजह से आई. फिर भी, लंबे समय के नजरिए से कंपनी की फंडामेंटल स्थिति मजबूत बनी हुई है. EBITDA मार्जिन स्थिर है और कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स की डिलीवरी और मार्जिन में सुधार लाने पर काम कर रही है.

Titagarh Rail Business Model

Titagarh Rail Systems Ltd के पास चार प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 12,000 वैगन और 300 कोच की है. यह भारत की एकमात्र ऐसी निर्माता कंपनी है जो वैगन और कोच दोनों बनाती है और इस समय इसका बाजार हिस्सा लगभग 25% है. कंपनी की जॉइंट वेंचर यूनिट्स से लगभग ₹13,326 करोड़ के ऑर्डर मिले हुए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी नेट-डेट नेगेटिव है, यानी इस पर कोई कर्ज नहीं है. इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स भारतपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में स्थित हैं.

Conclusion

Titagarh Rail Systems Share Price पर फिलहाल निवेशकों की नजर बनी हुई है क्योंकि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक, लंबा विकास ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत बिजनेस मॉडल है. रेलवे कैपेक्स में लगातार बढ़ोतरी, वैगन उत्पादन में तेजी और मेट्रो प्रोजेक्ट्स के विस्तार से आने वाले वर्षों में टिटागढ़ रेल के लिए विकास की अपार संभावनाएं हैं. हालांकि, अल्पकालिक गिरावट के बावजूद, यह स्टॉक लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए एक संभावित मल्टीबैगर साबित हो सकता है.

Read More : BHEL Share Price: Defence PSU Stock को मिला ₹6,650 करोड़ का बहुत बड़ा ऑर्डर, 5 साल में 800% का मल्टीबैगर रिटर्न, कमाई का मौका!

Leave a Comment