Stock to Buy: कमजोर बाजार में ये 3 स्टॉक देंगे धमाकेदार रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, 40% का मिल सकता है तगड़ा रिटर्न!

Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड हाई छूने के बाद हल्की गिरावट के साथ की, जहां सेंसेक्स 65 अंक टूटा और निफ्टी 26175 पर बंद हुआ। रियल्टी, FMCG और फार्मा सेक्टर में दबाव दिखा, जबकि ऑटो, आईटी, मेटल और PSU बैंकिंग शेयरों में मजबूती रही। बाजार में यह गिरावट आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने और जीडीपी ग्रोथ बेहतर आने के बाद मुनाफावसूली के कारण देखी गई। इस माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने तीन ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें लॉन्ग-टर्म, पोजिशनल और शॉर्ट-टर्म निवेशकों के लिए अपसाइड की संभावना बताई गई है।

Unicommerce Esolutions Share Price

Unicommerce Esolutions देश की अग्रणी ई-कॉमर्स SaaS कंपनी है, जो रिटेलर्स, ब्रांड्स और लॉजिस्टिक प्रोवाइडर्स को वेयरहाउस मैनेजमेंट, इन्वेंट्री सिस्टम, कुरियर ट्रैकिंग और पेमेंट रिकन्सिलेशन जैसी सेवाएं देती है। कंपनी के क्लाइंट्स में Lenskart, Mamaearth, Emami और Cello जैसे बड़े नाम जुड़े हैं।

इसका बिजनेस मॉडल स्केलेबल है और हाल की तिमाही में 18–19 प्रतिशत का मजबूत मार्जिन देखने को मिला है, जबकि रिटर्न रेश्यो भी करीब 28 प्रतिशत है। भारत में ई-कॉमर्स तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कंपनी को व्यापक अवसर मिल रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार इसका 12–15 महीनों का संभावित लक्ष्य 180 रुपए है, जो मौजूदा 128.60 रुपए के भाव से लगभग 40% ऊपर है।

READ MORE: Siemens Energy Share Price: इस पावर कंपनी में होगी तगड़ी कमाई, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह, 22% का मिल सकता है तगड़ा रिटर्न…

TD Power Systems Share Price

TD Power Systems एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स और SC जेनरेटर्स के निर्माण में विशेषज्ञ है। इसका ग्राहक नेटवर्क भारत के साथ-साथ टर्की और बहरीन तक फैला है। कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है और कर्नाटक में नया प्लांट शुरू होने से इसकी क्षमता और बढ़ी है। रेलवे, डेटा सेंटर और AI-ड्रिवन उद्योगों से भी इसे बड़े ऑर्डर मिले हैं। कंपनी पूरी तरह जीरो-डेट है और FIIs तथा DIIs की हिस्सेदारी 44% तक है, जिनमें BNP Paribas, Goldman Sachs, Nippon और HDFC जैसे संस्थान शामिल हैं। इसके लिए 850 रुपए का पोजिशनल टारगेट और 770 रुपए का स्टॉप लॉस सुझाया गया है।

Transrail Lighting Share Price

Transrail Lighting प्रमुख रूप से पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी स्टेडियम और रोड लाइटिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय है। इसके पास 15000–16000 करोड़ रुपए की विशाल ऑर्डर बुक मौजूद है, जो इसकी भविष्य की आय को स्थिर बनाती है। सितंबर तिमाही के नतीजे भी मजबूत रहे, जिससे निकट अवधि में तेजी की संभावना दिखती है। एक्सपर्ट ने 620 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका शॉर्ट-टर्म टारगेट 675 रुपए तय किया है।

Stock NameTarget Price (₹)Stop Loss (₹)
Unicommerce Esolutions180
TD Power Systems850770
Transrail Lighting675620

READ MORE: Narayana Hrudayalaya Share Price: हेल्थकेयर स्टॉक में कमाई का जबरदस्त मौका, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, जानें प्राइस टारगेट…

इन स्टॉक्स को लेकर क्या महत्वपूर्ण है?

इन तीनों कंपनियों की खास बात यह है कि

  • इनके फंडामेंटल मजबूत हैं
  • ऑर्डर बुक और क्लाइंट बेस दमदार है
  • सेक्टरल ट्रेंड इनके पक्ष में है

छोटे-छोटे समय-फ्रेम में इन स्टॉक्स की मूवमेंट अलग-अलग हो सकती है, लेकिन बिजनेस ग्रोथ ट्रेंड इन्हें निवेशकों के लिए आकर्षक बनाते हैं। निवेश निर्णय हमेशा जोखिम समझकर और विशेषज्ञ सलाह के साथ ही लेना चाहिए, क्योंकि शेयर बाजार उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

READ MORE: Tata Chemicals Share Price: टाटा ग्रुप के इस स्टॉक पर आई बड़ी खबर! कंपनी में ₹910 करोड़ का होगा तगड़ा निवेश, फोकस में रहेंगे शेयर…

Leave a Comment